बालाघाट जिले के नवाचार राज्य स्तर पर होंगे प्रदर्शित
बालाघाट। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बालाघाट जिले में किए जा रहे नवाचारों एवं सफल क्रियान्वयन की कहानियों को राज्य स्तर पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री का शूटिंग कार्य हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री का फिल्मांकन प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस ‘द टेली प्रिंटर’ की टीम द्वारा किया गया। टीम ने बालाघाट जिला मुख्यालय के साथ-साथ बैहर विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में पहुँचकर विभिन्न गतिविधियों और सेवाओं का विस्तृत रूप से फिल्मांकन किया।
फिल्मांकन के दौरान जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत काउंसलर्स द्वारा किशोर-किशोरियों को दी जा रही काउंसलिंग प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया गया। इसमें यह दर्शाया गया कि किस प्रकार यह कार्यक्रम किशोरों की शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक समस्याओं के समाधान में प्रभावी भूमिका निभा रहा है।
इसके साथ ही उमंग स्वास्थ्य केंद्र में किशोरों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं एवं वहाँ प्राप्त सकारात्मक परिणामों को भी डॉक्यूमेंट्री में प्रमुखता से शामिल किया गया है। उमंग केंद्र किशोर स्वास्थ्य संवर्धन में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
डॉक्यूमेंट्री में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) द्वारा संचालित विशेष स्वास्थ्य सेवाओं एवं नवाचारों को भी दर्शाया गया है। साथ ही कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेडिकल परीक्षण शिविर के दौरान संचालित गतिविधियों का भी फिल्मांकन किया गया।
इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से बालाघाट जिले के किशोर स्वास्थ्य मॉडल, नवाचारों एवं लक्षित प्रयासों को राज्य स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे अन्य जिलों को प्रेरणा मिलेगी और कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण में विशेष योगदान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महाविद्यालय का रहा है। इसमें पी.एम. श्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, बालाघाट एवं पी.एम. श्री शासकीय नवीन कन्या बूढ़ी स्कूल, बालाघाट सम्मिलित रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.