दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में रेंज स्तरीय दोषमुक्ति प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा बैठक आज पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिलों के 270 से अधिक मामलों की बारीकी से समीक्षा की गई।
गंभीर मामलों का गहन विश्लेषण
बैठक के दौरान महिला एवं बाल अपराध, पॉक्सो एक्ट, हत्या और हत्या के प्रयास, एनडीपीएस सहित अन्य गंभीर मामलों में दोषमुक्ति के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक ने विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने, अभियोजन के साथ त्वरित समन्वय सुनिश्चित करने और दोषसिद्धि प्रतिशत में सुधार के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी किए।
आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
आईजी ने स्पष्ट कहा कि समाज में भय का वातावरण बनाने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
जमानत पर छूटकर पुनः अपराध करने वालों की जमानत निरस्तीकरण की त्वरित पहल
ऐसे अपराधियों की सतत निगरानी एवं नियमित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
आईजी ने पुलिस अधिकारियों को इन मामलों में सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में अभियोजन विभाग एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं—
संयुक्त संचालक अभियोजन दुर्ग एस.एस. ध्रुव
उप निदेशक अभियोजन बालोद श्रीमती अनुरेखा सिंह
उप निदेशक अभियोजन बेमेतरा आशीष कुमार सिन्हा
लोक अभियोजन विनय अग्रवाल
लोक अभियोजन दुर्ग सुनील चौरसिया
अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती पदमश्री तंवर, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती मोनिका ठाकुर
डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू
उपनिरीक्षक राम कुमार प्रधान
डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीमती तेजस्वी गौतम
पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.