दुर्ग/कुम्हारी। थाना कुम्हारी क्षेत्र में 14 लाख 60 हजार रुपये की कथित लूट की दर्ज कराई गई रिपोर्ट पुलिस जांच में झूठी साबित हुई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पाया कि लूट की कहानी रचने वाला खुद प्रार्थी ही आरोपी निकला। प्रार्थी द्वारा बीमा लाभ प्राप्त करने और आर्थिक संकट से उबरने के उद्देश्य से यह फर्जी लूट का नाटक रचा गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला ऐसे हुआ उजागर ..
दिनांक 7 दिसंबर 2025 को चरोदा निवासी आशीष राठौर (34 वर्ष) ने थाना कुम्हारी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह हिताची कंपनी का एटीएम कैश लोडिंग फ्रेंचाइजी संचालित करता है। 6 दिसंबर को तेन्दुआ से मुरमुंदा दादर के लिए कैश लोडिंग करते समय कपसदा के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर 14,60,000 रुपये से भरा बैग लूट लिया।
प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 239/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस जांच में नहीं मिले लूट के प्रमाण ..
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
जांच में कहीं भी लूट जैसी घटना का कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी से गहन पूछताछ की।
पूछताछ में प्रार्थी आशीष राठौर टूट गया और उसने स्वीकार किया कि— उसके पास हिताची एटीएम के कुल 12 फ्रेंचाइजी हैं। सेल्फ फंडिंग वाले एटीएम में उसे स्वयं कैश डालना होता है।
बढ़ती आर्थिक तंगी, कम कमीशन, घर व वाहन लोन तथा एटीएम रखरखाव के खर्च से वह परेशान था।
जानकारी मिली थी कि कैश चोरी या लूट की रिपोर्ट से कंपनी आसानी से इंश्योरेंस क्लेम कर लेती है।
इसलिए उसने तीन सेल्फ फंडिंग एटीएम में 14,60,000 रुपये अधिक राशि स्वयं लोड की और उसकी लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने फर्जी लूट कहानी रचने वाले आरोपी आशीष राठौर (34), निवासी चरोदा पुरानी भिलाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.