राजनांदगांव(मोरज देशमुख)। किसान को खराब हार्वेस्टर बेच दिया गया। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई। किसान ने एसपी दफ्तर में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, किसान दयालूराम साहू ग्राम आतरगांव का रहने वाला है। उसने बताया कि नवंबर 2025 में वर्धमान कृषि केंद्र से 26 लाख 50 हजार रुपए का हार्वेस्टर खरीदने का सौदा किया था। व्यापारी श्रेणिक गोलछा ने 3.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट और बाकी राशि फाइनेंस कराने की बात कही थी।
भरोसे में आकर किसान ने कुल 3.20 लाख रुपए, दो खाली चेक और जमीन के मूल दस्तावेज दुकान में जमा कर दिए। हार्वेस्टर की डिलीवरी के बाद ही समस्याएं शुरू हो गईं। मशीन पहले दिन से खराब निकलने लगी। किसान के अनुसार, “15 दिन में 15 बार मिस्त्री बुलाना पड़ा। कटाई का मौसम निकल रहा था, लेकिन हार्वेस्टर खेत में खड़ा रहता था।” परेशान होकर किसान ने 22 नवंबर को हार्वेस्टर वापस कर अपने पैसे लौटाने की मांग की। किसान का आरोप है कि व्यापारी ने गाली-गलौज कर धमकी दी और कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मानसिक दबाव बनाने के लिए व्यापारी ने किसान की ओर से दिए गए खाली चेक पर 23 लाख 30 हजार रुपए भरकर बैंक में जमा भी कर दिया। किसान दयालूराम का कहना है कि उसकी मेहनत की पूरी पूंजी व्यापारी ने हड़प ली है और अब वह कर्ज में डूब गया है। पीड़ित ने बसंतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एसपी से न्याय की मांग की है। किसान की मांग है कि उसकी रकम वापस दिलाई जाए और आरोपी व्यापारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.