-थाना सुपेला एवं ACCU यूनिट की संयुक्त कार्यवाही, अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए दुर्ग पुलिस की थाना सुपेला एवं एसीसीयू यूनिट ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। बंधन बैंक, सुपेला शाखा में खोले गए ऐसे 27 बैंक खातों का खुलासा हुआ है जिनका उपयोग साइबर ठगी से प्राप्त रकम के अवैध लेन–देन के लिए किया जा रहा था।
भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा संचालित “समन्वय” पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने पाया कि इन खातों के माध्यम से कुल ₹1,20,57,549 की संदिग्ध एवं अवैध ट्रांजैक्शन की गई है। यह धनराशि विभिन्न साइबर फ्रॉड से प्राप्त बताई गई है।
इस प्रकरण में थाना सुपेला द्वारा अपराध क्रमांक 1322/2025 धारा 317(2), 318(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

-अब तक 08 आरोपी गिरफ्तार ..
जांच में सामने आया कि संबंधित खाते जानबूझकर साइबर ठगी की रकम की अफरा–तफरी के लिए “म्यूल अकाउंट” के रूप में उपयोग किए जा रहे थे। पुलिस ने अब तक 08 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है—
1. रनजीत महानंद, निवासी रावणभांठा सुपेला
2. श्रीमति परमीला बाई जंघेल, निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार
3. के. आकाश राव, निवासी सेक्टर-2, मिलाई, भिलाई भट्ठी
4. विपिन कुमार सिरसाम, निवासी रिसाली सेक्टर 31/01
5. श्रीमति मानवी बेरी, निवासी सेक्टर 4, भिलाई
6. आशीष गुप्ता, निवासी दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया
7. पिंकी कुर्रे, निवासी आदित्य नगर, दुर्ग
8. अन्य एक आरोपी, जिसे भी गिरफ्त में लिया गया है
बाकी खाताधारकों की तलाश जारी है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक खाता उपयोग के लिए न दें।
थोड़े से पैसों के लालच में अपने खाते का उपयोग साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि के लेन–देन हेतु न होने दें। ऐसा करना कानूनन अपराध है और इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। दुर्ग पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध अपनी कार्रवाई और अधिक तेज करने का संकेत दिया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.