दुर्ग। थाना नेवई पुलिस ने उतई–नेवई मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में कार से खतरनाक स्टंट करने वाले युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार किया है।
मामला इस प्रकार है कि 25 नवंबर 2025 को कार क्रमांक CG 07 CN 6610 के चालक एवं कार में सवार अन्य युवकों द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक स्टंट करते हुए बनाए गए वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई।
26 नवंबर 2025 को थाना नेवई में पदस्थ पेट्रोलिंग आरक्षक अरुण मिश्रा (क्र. 983) की रिपोर्ट पर कार चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/2025, धारा 281 बीएनएस, 184, 66/192 व 179 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान साक्ष्यों से आरोप सही पाए जाने पर कार चालक मेराज शाह, पिता आजाद शाह, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम उमरपोटी थाना उतई, जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर कार को विधिवत जप्त किया गया।
कार में स्टंट करने वाले अन्य चार युवक —
1. रहमान साव (22 वर्ष) निवासी उल्लासनगर कोहका थाना सुपेला
2. अदनान खान (23 वर्ष) निवासी डिप्रापारा दुर्ग
3. चंदन शाह (24 वर्ष) निवासी स्टेशन मरौदा, एचएससीएल कॉलोनी, थाना नेवई
4. हुसैन शाह (21 वर्ष) निवासी जुनवानी, थाना स्मृतिनगर
पहचान उपरांत पकड़े गए। इनके विरुद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उ.नि. सुरेंद्र तारम, प्रधान आरक्षक जगतपाल जांगड़े (क्र. 1647), प्रधान आरक्षक हेमंत चंदेल (क्र. 1052), आरक्षक अरुण मिश्रा (क्र. 983) एवं आरक्षक शाहबाज खान (क्र. 1595) का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई भी वाहन चालक इस प्रकार के खतरनाक स्टंट करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.