-जागरूकता अभियान के साथ सख्त प्रवर्तन, 512 चालान और 12 वाहन जप्त
दुर्ग। जिले में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा के तहत जागरूकता और कड़ी कार्रवाई का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। शहर में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने प्रमुख चौक-चौराहों पर बड़े पैमाने पर जनजागरूकता और नियम उल्लंघ कर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की।
शहरभर में चला जागरूकता अभियान
सेंट्रल एवेन्यू रोड, भिलाई सहित शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव न करें,ओवरस्पीडिंग से बचें, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें
जैसे संदेशों वाले बैनर एवं पोस्टर लगाए गए।
इनका उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा के प्रति सकारात्मक व्यवहार विकसित करना तथा जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
एक दिन में 512 चालान, 12 वाहन जप्त ..
23 नवम्बर 2025 को पूरे दिन चलाए गए विशेष अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई, जिसमें, बिना हेलमेट – 65, नो पार्किंग – 25, मॉडिफाइड साइलेंसर – 19, रैश ड्राइविंग – 15, अन्य प्रकरण मिलाकर कुल – 512 चालान
इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव के 12 मामलों में वाहनों को जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
यातायात पुलिस का यह अभियान दुर्घटनाओं में कमी लाने, सड़क पर अनुशासन कायम करने और नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने बताया कि जागरूकता और सख्ती, दोनों ही मिलकर सड़क सुरक्षा के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करते हैं।
पुलिस की अपील ..
यातायात पुलिस दुर्ग ने नागरिकों से अपील की है— हेलमेट हमेशा पहनें, गति नियंत्रित रखें, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ, सड़क संकेतों व यातायात नियमों का पालन करें, आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है - सुरक्षित रहें, सुरक्षित पहुँचें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.