वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया अभियान – संबंधित मोबाइल स्वामियों को किया जा रहा वितरण
दुर्ग। जिले में गुम मोबाइल की बढ़ती रिपोर्टों के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) को मोबाइल की खोज कर उन्हें वास्तविक मालिको तक पहुँचाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के पालन में दुर्ग पुलिस की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
जिले के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना टीमों को वर्ष 2024–2025 के दौरान गुम हुए मोबाइलों की पतासाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

आवेदन पत्रों की जांच एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर टीमों ने लगातार मेहनत कर दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों से विभिन्न कंपनियों के कुल 175 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये है।
बरामद मोबाइलों को संबंधित आवेदकों को नियम अनुसार सुपुर्द किया जा रहा है। इस कार्य में एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर बरामद मोबाइलों के IMEI नंबरों की पूरी सूची अपलोड की जाएगी, ताकि आवेदक सूची में अपने मोबाइल का मिलान कर एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय, सेक्टर-3 से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकें।
दुर्ग पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान गुम मोबाइलों की रिकवरी एवं नागरिकों के विश्वास बहाली की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.