दुर्ग। ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति द्वारा अपने रचनात्मक, सकारात्मक एवं गुणात्मक सेवा कार्यों के अंतर्गत केंद्रीय जेल में पुरुष बंदियों हेतु नेत्र एवं दंत परीक्षण तथा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नेत्र परीक्षण सेवा जिला चिकित्सालय नेत्र विभाग के पूर्व नेत्र सहायक अधिकारी अरुण सिंह एवं नेत्र सहायक अर्पिता फिलिप, संस्कार चंद्राकर, तोमन साहू, अंचल साहू, निकिता और प्रियंका द्वारा प्रदान की गई। वहीं दंत परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर में डॉ. पायल पाटिल ने अपनी मूल्यवान सेवाएं दीं।
परीक्षण के दौरान नेत्र रोग से पीड़ित 109 पुरुष बंदियों की जाँच की गई, जिनमें 3 बंदी मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए। वहीं 46 दंत रोगियों में पायरिया एवं दांत सड़ने जैसी समस्याएं चिन्हित की गईं।
शिविर को सफल बनाने में समिति के सदस्य सीताराम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, आर.के. तिवारी और रमेश साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।
इसके साथ ही जेल प्रशासन का भी सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ, जिनमें जेल अधीक्षक मनीष शंभाकर, प्रभारी उप जेल अधीक्षक ए.के. साव, फार्मासिस्ट डी.एस. कोसरे, प्रभारी अष्टकोण अधिकारी अरुण त्रिपाठी, प्रहरी गोपाल कश्यप, मुख्य प्रहरी रमेश खारसे, प्रहरी राजेश साहू आदि शामिल रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से बंदियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं एवं रोगों के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.