दुर्ग। सुपेला थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग और रकम दोगुना करने के नाम पर बड़े पैमाने पर हुई ठगी के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐरिना कौप्टिल कंपनी द्वारा अवैध रूप से निवेश पर अधिक लाभांश और रकम दोगुना लौटाने का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है।
प्रार्थी प्रिंस चन्द्राकर (उम्र 38 वर्ष), निवासी गौरी नगर धमतरी ने थाना सुपेला में शिकायत दर्ज कराई कि 26 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 के बीच स्मृति नगर स्थित ऐरिना कौप्टिल कार्यालय के संचालक योगेश साहू, मैनेजर मेघा साहू, कलेक्शन एजेंट兼एकाउंटेंट गौरव साना, जयंत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अरुण सरकार सहित अन्य स्टाफ ने उन्हें और यतीन्द्र चन्द्राकर को निवेश पर प्रतिमाह 10% ब्याज और रकम दोगुना लौटाने का झांसा देकर कुल 77 लाख रुपये की ठगी की है।
शिकायत के आधार पर सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने जयंत कुमार और अरुण सरकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
.jpeg)
कार्यालय से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की, जिसमें शामिल हैं—
19 नग सील-पैड
1 नग डीवीआर (सीसीटीवी)
8 नग कंपनी के फोटो फ्रेम
2 नग ऑफिस बैनर पोस्टर
4 सीपीयू, 5 मॉनिटर
3 माउस, 3 कीबोर्ड, 3 प्रिंटर
नोट गिनने की मशीन
2 मोबाइल फोन
आरोपी योगेश साहू, मेघा साहू, गौरव साना, जयंत कुमार और अरुण सरकार द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित रूप से लोगों के साथ बेईमानी कर ठगी करना पाया गया, जिस पर प्रकरण में धारा 111(4) जोड़ी गई। आरोपियों को 20 नवंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी..
अरुण कुमार सरकार, उम्र 64 वर्ष, जयंत कुमार, उम्र 32 वर्ष
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि दीपक चौहान, उनि धनेश्वर साहू, सउनि संतोष मिश्रा, प्र.आर. अमर सिंह, योगेश चन्द्राकर, रामनारायण यदु, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह, प्रीतम सिंह, दुर्गेश सिंह, धर्मेंद्र सूर्यवंशी एवं प्रदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.