-06 आरोपी गिरफ्तार, नागपुर से भी पकड़ा गया मुख्य आरोपी- लगभग ₹1 लाख की मशरूका बरामद
दुर्ग। थाना बोरी पुलिस ने फरवरी 2025 में हुई लूट की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नागपुर (महाराष्ट्र) का एक आरोपी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग ₹1,00,000 के सोने–चांदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सब्जी काटने वाला चाकू सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
घटना – फरवरी 2025 में फेरी लगाते समय मिर्ची पाउडर डालकर लूट ..
दिनांक 22 फरवरी 2025 को प्रार्थी महेन्द्र सोनी, निवासी टेकापार बोरी, थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भतीजे राहुल सोनी के साथ गांव–गांव जाकर सोने–चांदी के आभूषण बेचने का कार्य करता है।
घटना के दिन दोनों ग्राम रूहा से फेरी लगाकर लौट रहे थे। ग्राम टेकापार–खिलौरा की कच्ची सड़क पर बरगद के पेड़ के पास तीन अज्ञात आरोपियों ने भतीजे राहुल की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर हमला किया और महेंद्र सोनी के काले बैग को लूटकर फरार हो गए।
बैग में सोने के पत्ती, डोरला, बेलपत्ती, मंगलसूत्र, पिटवामनी, बाली, फुल्ली, ओम लॉकेट, चांदी की पायलें, बच्चों की पायलें और अन्य आभूषण रखे थे, जिनकी कीमत लगभग ₹96,000 थी।
मामले में अपराध क्रमांक 17/25, धारा 309(4), 317(4), 317(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से खुलासा ..
विवेचना के दौरान पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर जानकारी पर काम कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि लूटे गए आभूषण परपोड़ी क्षेत्र में कुछ लोगों को बेचे गए हैं।
इस आधार पर संदेही कपिल साहू (खालेपारा, परपोड़ी) और आकाश श्रवण (इंदिरा नगर, परपोड़ी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना में वे दोनों और तीसरा साथी गणेश धनकर उर्फ चिंटू, निवासी नागपुर, शामिल थे। तीनों ने लूटे गए आभूषण आपस में बांट लिए। पकड़े जाने के डर से शेष आभूषण नागपुर में बेचने के लिए भेज दिए गए।
नागपुर से पकड़ा गया तीसरा आरोपी और आभूषण खरीदने वाला व्यापारी ..
आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस टीम तुरंत नागपुर रवाना हुई। नागपुर से गणेश उर्फ चिंटू को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि लूटे गए आभूषण उसने राजा साहू (निवासी भगत नगर, नागपुर) को बिक्री हेतु दिए थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर राजा साहू को भी गिरफ्तार किया।
साथ ही आभूषण खरीद–फरोख्त में शामिल दो अन्य आरोपियों — रोहित यादव और रामजी लोधी को भी पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए सोने–चांदी के आभूषण
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
सब्जी काटने वाला चाकू
को विधिवत जप्त किया।
सभी आरोपियों को दिनांक 17.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. आकाश श्रवण (23 वर्ष) — इंदिरा नगर, परपोड़ी, जिला बेमेतरा
2. कपिल साहू (28 वर्ष) — खालेपारा, परपोड़ी, जिला बेमेतरा
3. गणेश धनकर उर्फ चिंटू (21 वर्ष) — शिवनगर पार्टी, नागपुर (महाराष्ट्र)
4. राजा साहू (24 वर्ष) — भगत नगर, नागपुर
5. रोहित यादव (38 वर्ष) — धौराभाठा, परपोड़ी
6. रामजी लोधी (55 वर्ष) — सुराडबरी, थाना छुईखदान
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.