दुर्ग। चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी मोटरसाइकिल व लूटी गई सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग पारा कोहका निवासी हरिशंकर 25 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे अपने घर में काम करने वाले अभिषेक के साथ ग्राम करंजा भिलाई ढौर रोड स्थित अपने खेत की देखरेख के लिए गया था। शाम करीब 7.30 बजे दो अज्ञात युवक बाइक से खेत पर पहुंचे और बातचीत करने के बहाने हरिशंकर का मोबाइल फोन मांगा। फोन वापस मांगने पर दोनों युवकों ने गाली-गलौज कर हरिशंकर के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की तथा खेत से दवाई छिड़कने की मशीन, रियलमी कंपनी का मोबाइल और 5000 रुपये नगद लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित के पुत्र रजत कुमार ने 4 नवंबर 2025 को चौकी जेवरा सिरसा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 309(6) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
लगातार तलाश और तकनीकी व मुखबिर जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्राम करंजा भिलाई के ही तीन संदेहियों — दुर्गेश पटेल उर्फ पिंटू, गोवर्धन पटेल तथा डिकेश पटेल — को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि लूटी गई 5000 रुपये की राशि खर्च कर दी गई है, जबकि मोबाइल फोन को तालाब में फेंक दिया गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (गोवर्धन से) तथा खेत में उपयोग होने वाली किटनाशक छिड़कने की मशीन (दुर्गेश से) बरामद की गई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को 16 नवंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.