भिलाई (मोरज देशमुख)। कुम्हारी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब परसदा रेलवे फाटक के आगे झाड़ियों में एक नरकंकाल पड़ा हुआ मिला। आमतौर पर इस इलाके से मवेशी चराने वाले और मजदूरों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में कंकाल मिलना लोगों के लिए हैरानी का कारण बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस रास्ते पर तेज बदबू आ रही थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि झाड़ियों के बीच किसी व्यक्ति का शव सड़-गल रहा होगा। शव की स्थिति बेहद खराब होने से पहचान करना मुश्किल हो गया है।
ऐसे मिली जानकारी ..
परसदा निवासी राजेश ने सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। वह परसदा रेलवे फाटक से करीब 200 मीटर आगे अपनी बकरियों के लिए बबूल की डंगाल काट रहा था। इसी दौरान उसकी नजर नीचे नाले की ओर पड़ी, जहाँ उसे किसी व्यक्ति का कंकाल दिखाई दिया। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजा गया पीएम के लिए
सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरी जगह को घेराबंदी कर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए कचांदुर स्थित CCM मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस आशंका जता रही है कि मौत को कई दिन हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्ती और मौत के कारणों की जांच में जुटी है।
पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के कई दिनों से लापता होने की जानकारी हो, तो तत्काल कुम्हारी थाना से संपर्क करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.