दुर्ग। प्रदेश भर में आज से धान खरीदी शुरू हो गई. छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव व जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के चंदखुरी सहित अन्य धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान धान खरीदी और रखरखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा ने समिति प्रबंधक से कुल धान खरीदी की मात्रा, पंजीकृत किसानों और धान क्रय कर चुके किसानों की संख्या, धान की गुणवत्ता, बार दाना की उपलब्धता, परिवहन, शॉर्टेज और गेट पास आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीद केंद्रों में धान के उठाव की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को राइस मिलर्स द्वारा जल्द से जल्द धान के उठाव कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव श्री बोरा ने बारदाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए जूट मिल वाले बारदाना का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही खरीदी के बाद धान से भरे बारदानों को मशीन से सिलाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान से नमी की मात्रा शासन के निर्धारित मात्रा से ज्यादा न हो। उन्होंने धान बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की और धान खरीदी व्यवस्था के साथ ही टोकन व्यवस्था की जानकारी ली।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.