दुर्ग। थाना मोहन नगर क्षेत्र के शंकर नगर में बीती रात हुए हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार देर रात लगभग 10:30 बजे की है, जब योगेश विश्वकर्मा की तीन युवकों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी पार्वती विश्वकर्मा ने थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति योगेश विश्वकर्मा पर तुषार, चंदन और तिलक नामक युवकों ने बिना किसी कारण के धारदार वस्तु से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार हेतु तत्काल शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना मोहन नगर पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपीयों में –
1. तुषार नेताम उर्फ चटनी, पिता राजेन्द्र नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी आमापारा, थाना मोहन नगर दुर्ग।
2. तिलक वैष्णव उर्फ दादू, पिता रेवतीदास वैष्णव, उम्र 22 वर्ष, निवासी आमापारा, थाना मोहन नगर दुर्ग।
3. चंदन कुमार साहू, पिता उत्तम साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी आमापारा, नया पानी टंकी के पास, मोहन नगर दुर्ग।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.