दुर्ग। थाना पुलगांव क्षेत्र में ईसाफ स्माल फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग से जुड़ा एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। बैंक के संग्रह कर्मचारियों द्वारा 85 लाख रुपए के गबन का मामला उजागर हुआ है। इस धोखाधड़ी में कुल 10 कर्मचारी शामिल पाए गए, जिनमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
थाना पुलगांव पुलिस के अनुसार, आवेदक मोहित देशमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक ईसाफ स्माल फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बैंक द्वारा 240 ग्राहकों को लोन प्रदान किया गया था। ग्राहकों से वसूली की गई लगभग 85 लाख रुपए की राशि बैंक कर्मचारियों ने बैंक में जमा नहीं की, बल्कि उसे अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया।
जब बैंक प्रबंधन ने लोनधारकों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे अपनी किश्तें पहले ही चुका चुके हैं। जांच में पाया गया कि कर्मचारियों ने ग्राहकों से वसूली की गई राशि बैंक में जमा करने के बजाय गबन कर ली। यह गबन 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के बीच किया गया था।
मामले में थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 546/2025 धारा 420, 409, 120-बी भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना में सामने आया खुलासा
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी कर्मचारी बैंक में लोन वसूली का कार्य करते थे। बैंक की नीति के अनुसार ग्राहकों से वसूली की गई राशि को उसी दिन या निर्धारित समयसीमा में बैंक खाते में जमा किया जाना था, लेकिन आरोपियों ने इस राशि को अपने निजी कार्यों में उपयोग कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी ...
1. टीका राम पाटले, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम लोरमी, जिला मुंगेली
2. आकाश नायक, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बसना, जिला महासमुंद
3. ओमप्रकाश कोसरे, उम्र 21 वर्ष, निवासी बजरंग नगर, उरला
4. आर्या गोस्वामी, उम्र 25 वर्ष, निवासी दल्लीराजहरा, जिला बालोद
5. रेशमा वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी आदित्य नगर, दुर्ग (थाना मोहन नगर)
6. अंकिता पासवान, उम्र 22 वर्ष, निवासी कोसानगर, सुपेला
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बैंक की राशि को गबन करने की बात स्वीकार की है। पुलिस अन्य 4 आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है
थाना प्रभारी पुलगांव के अनुसार, आरोपियों द्वारा बैंक ग्राहकों से वसूली गई राशि लगभग ₹84,98,940 है, जिसे बैंक खाते में जमा नहीं किया गया। आगे की जांच में और भी तथ्य एवं अन्य संलिप्त लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभावित ..
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शेष फरार आरोपियों की खोज के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। यह मामला बैंकिंग व्यवस्था में सतर्कता की आवश्यकता को उजागर करता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.