-शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह में जिलेभर से जुटेंगे व्यापारी
दुर्ग। चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज की दुर्ग जिला इकाई द्वारा 8 नवंबर को आनंद रिसोर्ट, शिवनाथ नदी रोड पुलगांव में शपथ ग्रहण एवं व्यापारिक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह समारोह संध्या 6 बजे शुरु होगा। समारोह में चेम्बर के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग जिला इकाई के पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। अध्यक्षता स्कूली शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थॉरानी करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार, एसएसपी विजय अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, चेम्बर प्रदेश संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, चेम्बर प्रमुख सलाहकार संजय रुंगटा, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतेश बरड़िया मौजूद रहेंगे। समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के अलावा साइबर फ्रॉड पर जागरुकता फैलाने एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा व्यापारियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। 55 वर्ष पुरानी संस्था चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा समारोह में दुर्ग जिले के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है। जिससे समारोह में करीब 500 से अधिक व्यापारियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। यह बातें छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रमुख सलाहकार संजय रुंगटा एवं दुर्ग जिला चेम्बर अध्यक्ष अनूप गटागट ने गुरुवार को मीडिया से संयुक्त चर्चा में कही। इस दौरान चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राठी, मंत्री दीपक चोपड़ा, जवाहर जैन,दुर्ग जिला चेयरमैन किशोर जैन, कार्यकारी अध्यक्ष अटल गोदवानी, विनय खंडेलवाल, उत्तम भंडारी, महामंत्री कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मुरली सचदेवा, जिला मंत्री उदयशंकर त्रिपाठी, पोषण साहू मौजूद रहे। चर्चा में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रमुख सलाहकार संजय रुंगटा एवं दुर्ग जिला चेम्बर अध्यक्ष अनूप गटागट ने बताया कि चेम्बर के दीपावली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन से जिले के व्यापारियों में उत्साह का माहौल है। समारोह में चेम्बर के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्कूली शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थॉरानी, प्रमुख सलाहकार संजय रुगंटा द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि दुर्ग जिला चेम्बर के वर्तमान में 1600 सदस्य है। सदस्यों की संख्या में विस्तार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। श्री रुंगटा एवं श्री गटागट ने बताया कि दुर्ग शहर के बाजारों में पार्किंग बड़ी समस्या है। जिसके समाधान के लिए चेम्बर द्वारा प्रशासनिक स्तर पर लगातार पहल एवं प्रयास किए गए है। फलस्वरुप पार्किंग की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने नगर निगम द्वारा योजना तैयारी की गई है। जीएसटी के स्लैबों में छूट मिलने से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री रुंगटा एवं श्री गटागट ने कहा कि जीएसटी में छूट का व्यापारी व उपभोक्ताओं दोनो को लाभ मिला है। जीएसटी छूट से कृषि सामान, टीवी, फ्रिज के अलावा अन्य जरुरत के सामानों के दाम कम हुए है। जिसका असर दीपावली पर्व में बाजारों मेें स्पष्ट नजर आया। उपभोक्ताओं ने जमकर खरीदी कर जीएसटी महाबचत का लाभ उठाया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.