दंतेवाड़ा मेडिकल कॉलेज एवं नारायणपुर महाराष्ट्र सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास: महेश कश्यप
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को 14,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दीl जिसमें प्रधानमंत्री ने बस्तर लोकसभा के नारायणपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी के अंतर्गत कस्तुरमेटा–कुतुल–नीलांगर (महाराष्ट्र सीमा तक) दो लेन सड़क के निर्माण एवं उन्नयन कार्य सहित अंतर-क्षेत्रीय ई.आर.डब्ल्यू. इंटर-कनेक्शन योजना का शिलान्यास किया। जो बस्तर अंचल के संपर्क,व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा जिले में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की आधारशिला रखी। यह बस्तर लोकसभा क्षेत्र का दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा, जिससे यहां के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर मिलेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में चार करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर दिए जा चुके हैं, और अब देश तीन करोड़ नए घरों के निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के 3.51 लाख परिवारों को गृह प्रवेश का उपहार दिया तथा 3 लाख हितग्राहियों को ₹1,200 करोड़ की राशि आवास निर्माण हेतु जारी किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनकी प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का लोकार्पण किया तथा शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए आदिवासी शौर्यगाथा को नमन किया। प्रधानमंत्री ने इसी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र को मिले दो महत्वपूर्ण उपहार दंतेवाड़ा मेडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सा शिक्षा में व्यापक सुधार होगा और नारायणपुर से महाराष्ट्र सीमा तक सड़क निर्माण परियोजना बस्तर अंचल के सर्वांगीण विकास, बेहतर संपर्क और आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.