 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    दुर्ग। दुर्ग पुलिस को ऑपरेशन विश्वास के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से नशीली कफ सिरप कोडिन फास्फेट की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप, नकद राशि, मोबाइल फोन और वाहन जब्त किए गए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने-अपने वाहन—एक जुपीटर और एक एक्टीवा—में कार्टून में भरी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप लेकर पीसेगांव बांथा तालाब रोड पर ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान वासु चंद्राकर उर्फ गोलू (निवासी बैगा पारा, दुर्ग) और संजय तिवारी उर्फ सोनू (निवासी गया नगर, दुर्ग) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान संजय तिवारी के कब्जे से एक एक्टीवा वाहन (CG07 BK 7647) में रखे कार्टून से 70 शीशी (कुल 7 लीटर) प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 12,460 रुपए है। उसके पास से 2,000 रुपए नकद और एक सैमसंग मोबाइल फोन (कीमत 20,000 रुपए) भी जब्त किया गया। वहीं वासु चंद्राकर के वाहन से 60 शीशी (6 लीटर) कफ सिरप, 1,000 रुपए नकद और ओप्पो मोबाइल फोन (कीमत 5,000 रुपए) बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कुल 130 शीशी (13 लीटर) कोडिन फास्फेट कफ सिरप, दो मोबाइल फोन और दो वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं।
इस कार्यवाही में पुलगांव थाना पुलिस की अहम भूमिका रही, जिसने त्वरित कार्रवाई कर नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में सफलता हासिल की।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.