 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    -प्रधानमंत्री मोदी जी और विष्णु देव साय के कटआउट झंडा बेनर एवं पुष्प से सजा नवा रायपुर
-ऑपरेशन सिंदूर, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनमन की झांकियां होंगी आकर्षण का केन्द्र
-एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल पर जेब्रा क्रासिंग एवं सड़कों का नवीनीकरण
-एसपीजी और पुलिस के निर्देश पर किया गया रियल टाइम रिहर्सल
रायपुर ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र के एक नवंबर को रायपुर अटल नगर आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन कोई भी कोर कसर नहीं छोडऩा चाहता। एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न चौक तक मोदी की गारंटियों की योजनाओं आकर्षक डिजाइन की झांकिया एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का कटआउट आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। कयाबांधा चौक तथा अन्य चौक में भी आकर्षक फूलों से सजाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर सत्यसांई अस्पताल तक भगवा रंग की कपड़ों की पट्टियां लगाई गई हैं। राजधानी को दुल्हन की तहर सजा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद के प्रबंध किए जा रहे हैं। मोदी की सुरक्षा व्यवथा के लिए एसपीजी के आईजी नवनीत मेहता पुहुंच चुके तथा स्थानीय पुलिस अधिकारी दीपांशु काबरा की देख-रेख में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा के लिए डॉग एवं कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मोदी जी के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए एयरपोर्ट से लेकर मेला स्थल तक 52 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर की आकर्षक झांकी ...
एयरपोर्ट रोड से लेकर मेला स्थल आकर्षक झांकिया लगाई जा रही हैं। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, कृषक उन्नति योजना, पीएम आवास तथा पंचायत ग्रामीण विकास के आकर्षक झांकिया आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी हुई है। सभी आकर्षक लाईट लगाई जा रही है।
6 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मोदी, सैंकड़ों जवान तैनात किए गए ...
छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने शनिवार को नवा रायपुर आ रहे , जिसको लेकर आज पुलिस एवं एसपीजी के निर्देश पर रिहर्सल किया गया। इसमें प्रधानमंत्री जी के बुलेट प्रुफ  गाडिय़ा एवं जेमर युक्त गाडिय़ा भी शामिल है।
कार्यक्रम स्थल मार्ग पर वीवीआईपी और तय अतिथियों और सुरक्षा अधिकारियों के वाहनों के अलावा कोई और दूसरी गाडिय़ां नहीं आ पाएंगी। चुनिंदा अतिथियों-अफ सरों को छोड़कर शेष सभी जवान और अधिकारी एक ही कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। एसपीजी के आईजी नवनीत मेहता व एडीजी छत्तीसगढ़ दीपांशु काबरा खुद अपनी देखरेख में तैयारियां करवा रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम एयरपोर्ट से पहले सत्यसाई अस्पताल, फिर ब्रह्मकुमारी संस्था, इसके बाद प्रतिमा अनावरण, विधानसभा भवन और आदिवासी म्यूजियम के पश्चात राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे।
एसपीजी और एनएसजी सुरक्षा घेरे में किया गया रिहर्सल...
कार्यक्रमों का एसपीजी के निर्देशन में पर रिहर्सल किया गया। आज रियलटी सिक्युरिटी चेक किया गया। दो दिन पहले रायपुर पहुंची एसपीजी व एनएसजी टीम कार्यक्रम स्थल पर पीएम के मंच को अपनी देखरेख में तैयार करवा रही है। पीएम मंच तक जिस रास्ते से पहुंचेंगे, वह पूरी तरह एसपीजी की ही निगरानी में होगा। मंच पर एसपीजी की क्लियरेंस के बगैर कोई नहीं पहुंच पाएगा। पीएम जिन एनएसजी कमांडो के घेरे में होंगे, इसमें दो से पांच चुनिंदा गेस्ट ही जा पाएंगे। पीएम हमेशा एनएसजी के सुरक्षा घेरे में होंगे।
नवा रायपुर को बांटा 88 सेक्टरों में, सुरक्षा कर्मियों की लोकेशन तय ..
सिक्योरिटी के लिए नवा रायपुर क्षेत्र को कुल 88 सेक्टरों में बांटकर जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। केवल कारकेड के अधिकारी और जवान ही एक से दूसरी जगह पर आ-जा सकेंगे। अन्य अधिकारियों की लोकेशन तय कर दी गई है। जिस अधिकारी की ड्यूटी जहां लगाई गई है, वे वहीं रहेंगे। जैसे विमानतल की व्यवस्था प्रभारी डीआईजी पीएचक्यू सुजीत कुमार को दी गई है। ट्रैफिक रूट और रूट स्थल सजावट व्यवस्था इंचार्ज आईजी पीएचक्यू ओ.पी. पाल, डीआईजी छसबल रेंज बस्तर प्रशांत अग्रवाल होंगे। सत्य साई अस्पताल के कार्यक्रम में सिक्योरिटी इंचार्ज डीआईजी कांकेर रेंज अमित तुकाराम काम्बले होंगे। ब्रह्मकुमारीज ध्यान केन्द्र कार्यक्रम में आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, विधानसभा भवन के कार्यक्रम में सुरक्षा इंचार्ज आईजी पीएचक्यू अजय यादव को बनाया गया है। शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय कार्यक्रम में आईजी विआशा/नक्सल पीएचक्यू अंकित गर्ग, राज्योत्सव मेला स्थल के प्रभारी आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला बनाए गए हैं।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.