 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    -एसीसीयू और थाना नंदनी नगर की संयुक्त कार्रवाई से खुला साइबर धोखाधड़ी का जाल
दुर्ग। थाना नंदनी नगर पुलिस एवं एसीसीयू (Anti Cyber Crime Unit) की संयुक्त टीम ने भुईया पोर्टल में अवैध छेड़छाड़ कर ₹36 लाख का फर्जी लोन निकालने के सनसनीखेज मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले में गिरफ्तार आरोपी गणेश प्रसाद तम्बोली पिता चंदूलाल तम्बोली, उम्र 51 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, सकरौली, थाना बारद्ववार, जिला शक्ति (छ.ग.) एवं  अमित कुमार मौर्य पिता उमाशंकर मौर्य, उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, पेट्रोल पंप के पास, बारद्ववार, जिला शक्ति (छ.ग.)
पुलिस के अनुसार, थाना नंदनी नगर के अपराध क्रमांक 201/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 66(सी) आईटी एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ग्राम मुरमुंदा (तहसील अहिवारा) के भुईया पोर्टल में अवैध तरीके से छेड़छाड़ की थी।
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी गणेश प्रसाद तम्बोली ने अपने परिचित अशोक उरांव के कहने पर ग्राम मुरमुंदा के खसरा नंबर 1538/11 और 187/04 की भूमि का रकबा बढ़ाने के लिए फर्जीवाड़ा किया। इसके लिए उसने अपने साथी अमित कुमार मौर्य की मदद से ग्राम मुरमुंदा के पटवारी के यूज़र आईडी, पासवर्ड और ओटीपी का अवैध उपयोग कर भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ की।
इसी फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर आरोपी दीनु राम यादव (निवासी अमरपुरी सुंदर नगर, रायपुर), एस. राम बंजारे (निवासी अछोटी) एवं अन्य साथियों ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा अहिवारा से ₹36 लाख का लोन स्वीकृत कराया।
इससे पहले भी इस प्रकरण में मुख्य आरोपी नंदकिशोर साहू की गिरफ्तारी की जा चुकी है। नवीन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अब गणेश प्रसाद तम्बोली और अमित कुमार मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे प्रकरण में थाना नंदनी नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही, जिन्होंने तकनीकी जांच और साइबर ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
मुख्य बिंदु ..
भुईया पोर्टल में फर्जी छेड़छाड़ कर जमीन का रकबा बढ़ाया गया
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर SBI अहिवारा से ₹36 लाख का लोन लिया गया
दो आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी
एसीसीयू और थाना नंदनी नगर की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.