-सुपेला थानेदार को जानकारी नहीं, कितने लोगों को पकड़ा खुलासा नहीं दो बड़ी महिला अधिकारियों ने टीम के साथ मारा छापा
भिलाईनगर। रविवार को सुपेला थाने की चंद कदम की दूरी पर पुलिस दो बड़ी महिला अधिकारियों ने स्पा सेंटर में छापा मारा। छापे की कार्रवाई का सुपेला थानेदार को पता ही नहीं था। इस कार्रवाई में कितने लोगों को पकड़ा है। इसका खुलासा नहीं हो सका है।
सुपेला थाने से चंद कदम की दूरी पर एक्वा स्पा सेंटर में रविवार रात को पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर व डीएसपी भारती मरकाम ने टीम के साथ छापा मारा। इस छापे की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के बारे में जब सुपेला टीआई विजय यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी छापा नहीं पड़ा है। बताया जाता है कि यह स्पा सेंटर लंबे समय से चल रहा था। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि स्पा सेंटर में कितने लोगों को पकड़ा है और किस-किस पर कार्रवाई हुई है। दो दिन पूर्व भी पुलिस के आला अधिकारियों की टीम स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत स्पा सेंटर में कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आज सुपेला में संचालित एक्वा स्पा सेंटर में रेड कार्रवाई की गई है। चेकिंग के समय यहां पर स्पा सेंटर का मैनेजर दीपक मिला। छापे में चार लड़के और 5-6 लड़कियों मिली है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अभी कार्रवाई जारी है। गौरतलब हो कि सुपेला थाना अंतर्गत अर्से से अवैध कारोबार बैखोफ तरीके से चल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में सुपेला पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.