होम / दुर्ग-भिलाई / गोवर्धन पूजा पर्व के कारण शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक स्थगित करने की मांग
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा, दुर्ग संभाग द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर 2025, बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे से स्थानीय कार्यालय दुर्ग के मंथन हाल में रखी गई थी, जिसमें लंबित पेंशन प्रकरणों, न्यायालयीन मामलों, रिक्त पदों की जानकारी, परीक्षा तैयारी, जाति-निवासी प्रमाणपत्र एवं सेवा पुस्तिका संधारण जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की जानी थी।
इसी बीच छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्ग मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव ने बैठक की तिथि स्थगित करने का आग्रह किया है। फेडरेशन ने पत्र प्रेषित कर बताया है कि 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का पर्व पूरे प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन कर्मचारी एवं अधिकारी अपने गृह ग्राम या निवास स्थान में त्योहार मनाने जाते हैं। ऐसे में उसी दिन समीक्षा बैठक आयोजित किए जाने से कर्मचारियों को आवागमन में कठिनाई होगी।
फेडरेशन ने मांग की है कि गोवर्धन पूजा पर्व की तिथि को ध्यान में रखते हुए निर्धारित बैठक को आगे की किसी सुविधाजनक तिथि पर पुनर्निर्धारित किया जाए, जिससे अधिकारी-कर्मचारी बिना असुविधा के बैठक में सम्मिलित हो सकें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.