अंबिकापुर । चंगाई सभा के आड़ में धर्मांतरण कराए जाने के मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अगर इस मामले में किसी और की संलिप्तता नजर आती है तो उसके खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाएगा। दरअसल मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारता का है, जहां 2 दिन पहले हिंदू संगठन को सूचना मिली कि मोहल्ले में ईसाई समुदाय द्वारा चंगाई सभा किया जा रहा है और इसमें बड़ी संख्या में लोगों को बुलवाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जिसके बाद हिन्दू संगठन के सदस्यों ने चंगाई सभा में पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले में पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज कर लिया था। हिन्दू संगठनों के लोगों का आरोप था कि धर्म परिवर्तन के लिए करीब 100 से अधिक लोग इकठ्ठे हुए थे। चंगाई सभा के नाम पर बीमारी ठीक कराने का दावा किया जा रहा था और धर्म परिवर्तन का खेल किया जा रहा था। हिन्दू संगठनों ने थाने के सामने हंगामा किया था। अपनी जांच में पुलिस ने पाया कि इस सभा मे इस सभा मे हिन्दू धर्म को लेकर आपत्तिजनक बाते कही जा रही थी, साथ ही दूसरे धर्म को महिमामंडित कर लोगों को धर्म परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने मामले में 3 आरोपी जयप्रकाश साव, अजित कुजूर औऱ झकल राम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.