होम / दुर्ग-भिलाई / स्व सहायता समूहों ने चिन्हारी दुवारी मेले में की 4.35 लाख की बिक्री
दुर्ग-भिलाई
-बिहान हाट में ‘लोकल फॉर वोकल’ की झलकी, दीपावली खरीदारी में बढ़-चढ़कर शामिल हुए अधिकारी-कर्मचारी
दुर्ग। रजत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित बिहान हाट एवं चिन्हारी दुवारी मेला में स्व सहायता समूहों ने अपने स्वदेशी उत्पादों की शानदार बिक्री की। यह मेला 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, सभापति एवं सदस्यगणों के करकमलों से किया गया।
मेले में जिले के 53 स्व सहायता समूहों ने भाग लेकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की। ‘लोकल फॉर वोकल’ की भावना के अनुरूप समूहों ने साबुन, कैंडल, दिया, अगरबत्ती, धूप बत्ती, मसाले, मोमबत्ती, मिलेट्स आदि वस्तुओं का प्रदर्शन किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग के मार्गदर्शन में जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों ने दीपावली के अवसर पर समूहों से करीब 1.75 लाख रुपए की सीधी खरीदारी की। वहीं, तीन दिनों में कुल 2.60 लाख रुपए की अतिरिक्त बिक्री हुई। इस प्रकार मेले में स्व सहायता समूहों द्वारा कुल 4.35 लाख रुपए की बिक्री दर्ज की गई।
इस अवसर पर अधिकारियों ने समूहों की मेहनत और स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणा मिलती है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.