-जामुल, सुपेला और पुरानी भिलाई क्षेत्र में एक साथ दबिश; दो आरोपी गिरफ्तार, पांच लाख से अधिक का माल जब्त
दुर्ग। जिले में चोरी की संपत्ति और अवैध कबाड़ कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने 15 अक्टूबर 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए जामुल, सुपेला और पुरानी भिलाई क्षेत्र में स्थित कबाड़ियों की दुकानों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई में पुलिस ने करीब 5 लाख 10 हजार रुपये मूल्य का लोहे का सामान, ट्रक इंजन, वाहन पार्ट्स और रेलवे की संपत्ति बरामद की है।
जामुल क्षेत्र में कार्रवाई ..
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जामुल क्षेत्र के नेपाली मोहल्ला शंकर नगर छावनी में सुरेश कबाड़ी की दुकान में चोरी का माल खरीदा-बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर लोहे का एंगल, छड़ एवं स्क्रैप वजनी 1080 किलो (कीमती 40,000 रुपये) जब्त किया।
इसके अलावा गोकुल नगर कुरूद जामुल स्थित ललित कबाड़ी की दुकान से लोहे का प्लेट, एंगल, दो वाहनों के इंजन, एटीएम मशीन एवं अन्य वाहन पार्ट्स कीमती लगभग 2,50,000 रुपये बरामद किए गए। दोनों मामलों में सुरेश सिंह और ललित साहू के विरुद्ध धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।
सुपेला क्षेत्र में दबिश ..
दक्षिण गंगोत्री, सुपेला स्थित मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे की कबाड़ी दुकान से पुलिस ने 502 किलोग्राम चोरी का लोहे का सामान और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू (कीमती लगभग 20,000 रुपये) बरामद किया। आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे (आयु 40 वर्ष) के खिलाफ अपराध क्रमांक 1232/2025, धारा 303(2), 317(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
पुरानी भिलाई क्षेत्र में रेड ..
पुरानी भिलाई क्षेत्र के रिंगरी ग्राम में ललित कबाड़ी के पुत्र प्रेम कुमार साहू द्वारा संचालित दुकान पर भी छापा मारा गया। यहां से ट्रकों के इंजन केबिन, बॉक्स, एक्सल, सायलेंसर, डीजल टंकी, हाईबिम्ब, साफ्ट और रेलवे की संपत्ति समेत लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया गया।
थाना पुरानी भिलाई में धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही रेलवे संपत्ति मिलने पर जीआरपी में अपराध क्रमांक 18/2025, धारा 3 रेलवे संपत्ति (अनधिकृत कब्जा) अधिनियम के तहत भी प्रेम कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया।
बरामद कुल संपत्ति का विवरण:
लोहे का स्क्रैप, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लोहे के एंगल, प्लेट, ट्रक इंजन केबिन बॉक्स, गाड़ियों के इंजन, सायलेंसर, एक्सल, हाईबिम्ब, साफ्ट एवं रेलवे की संपत्ति — कुल कीमती लगभग ₹5,10,000।
गिरफ्तार आरोपी:
- मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे (40 वर्ष), निवासी दक्षिण गंगोत्री, सुपेला
- प्रेम कुमार साहू, निवासी आर्य नगर कोहका, सुपेला (जीआरपी के प्रकरण में गिरफ्तार)
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कबाड़ियों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि चोरी के माल की खरीद-फरोख्त की सूचना तुरंत निकटतम थाने में दें, ताकि इस अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
इस संयुक्त कार्रवाई में थाना जामुल, सुपेला, पुरानी भिलाई और एसीसीयू पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.