-कॉलेज की पहल, रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित, बताई रक्तदान की महत्ता
भिलाई। एकेडमिक और कल्चरल एक्टिविटीज के लिए प्रसिद्ध भिलाई के कल्याण कॉलेज में एनएसएस द्वारा ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देते हुए ‘महा रक्तदान शिविर’ लगाया गया। यहां ब्लड डोनेट करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट और लैपटॉप बैग दिया गया। हरेक स्टूडेंट को प्रेरित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
भिलाई के सेक्टर-7 में मौजूद कल्याण पीजी कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। आए दिन आप कई ब्लड डोनेशन कैंप के बारे में सुनते ही होंगे। लेकिन कल्याण कॉलेज में लगा ब्लड डोनेशन कैंप बाकी कैंप से अलग था और बेहद खास रहा। दरअसल यहां ब्लड डोनेट करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए हेलमेट और लैपटॉप बैग दिया गया।
कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनिर्बन चौधरी ने बताया कि हम हर साल बच्चों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करते हुए कैंप लगाते है। उन्होंने कहा कि इस बार ब्लड डोनेशन के साथ ही हेलमेट देना जरूरी समझा गया। क्योंकि हेलमेट जितना पेट्रोल लेने के लिए जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जीवन के लिए आवश्यक है। इसलिए हमने हेलमेट देने की योजना बनाई। जिन विद्यार्थियों के पास हेलमेट है उनके लिए वैकल्पिक तौर पर लैपटॉप बैग देकर प्रोत्साहित किया गया। डॉ.अनिर्बन चौधरी ने बताया कि इसमें नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक की महती भूमिका रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विनय शर्मा ने रक्तदाताओं की प्रशंसा की। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। साथ ही विषम परिस्थिति में रक्तदान की महत्ता पर सारगर्भित ढंग से प्रकाश डाला। इस दौरान उप प्राचार्य डॉ.लखन चौधरी, सीनियर प्रोफेसर डॉ.के.एन.दिनेश, सी.एल.सौन्ड्रे व अन्य प्रोफेसर, एम्प्लाइज, स्कॉलर्स, स्टूडेंट्स और एनएसएस कैडेट्स मौजूद रहे।
-आठ छात्राओं सहित 55 ने दिया ब्लड
कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 55 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इसमें सबसे खास बात यह रही कि आठ छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। जबकि 47 छात्रों सहित कुल 55 यूनिट रक्तदान किए गए।
-सबसे ज्यादा ओ, बी और ए ग्रुप हुआ डोनेट
ब्लड डोनेशन कैंप में सबसे ज्यादा ओ पॉजिटिव ब्लड एकत्र हुआ। जबकि सबसे कम ओ निगेटिव ग्रुप का एकमात्र यूनिट ब्लड मिला। ओ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड 20 यूनिट, बी पॉजिटिव ग्रुप का 17 यूनिट, ए पॉजिटिव ग्रुप का 11 यूनिट, एबी पॉजिटिव ग्रुप का छह यूनिट और ए-निगेटिव ग्रुप का एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
-488 ने कराया जनरल चेकअप
ब्लड डोनेशन कैंप में कुल चार सौ 88 लोगों ने ब्लड सहित बेसिक बॉडी चेकअप कराया। इसमें प्रोफेसर्स, एम्प्लाइज, रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स ने भाग लिया। ब्लड चेकअप में ब्लड ग्रुप, एचबी लेवल, बीपी, शुगर सहित अन्य चेकअप कराया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.