होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक ललित चंद्राकर ने स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने और लोकल कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं को खरीदने किया आग्रह
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने प्रदेश वासियों को दीपावली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर, उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वे इस त्यौहार के सीजन में स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें और लोकल कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं को खरीदें।
-स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं ..
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से न केवल हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि ग्रामीण अंचल के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इससे गरीब परिवार भी दीपावली त्यौहार को अच्छे से मना सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन "आत्मनिर्भर भारत" की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए।
-स्वदेशी वस्तुओं को दें प्राथमिकता ..
विधायक ललित चंद्राकर ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि वे दीपावली त्यौहार के दौरान स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें और लोकल कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं को खरीदें। इससे न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं को बचाया जा सकेगा, बल्कि हम अपने देश को भी मजबूत बना सकेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.