होम / दुर्ग-भिलाई / स्विफ्ट कार चालक ने ट्रैफिक आरक्षक को कुचलने की की कोशिश, पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा आरोपी
दुर्ग-भिलाई
-कार से मिला नशीला कफ सिरप, दो आरोपी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार व जेल भेजे गए
दुर्ग। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। त्यौहारों के मद्देनज़र की जा रही सघन पुलिसिंग एवं यातायात व्यवस्था के दौरान 15 अक्टूबर 2025 को एक स्विफ्ट कार चालक ने ट्रैफिक आरक्षक को कार से कुचलने का प्रयास किया। घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, सिरसा गेट के पास यातायात आरक्षक ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक CG 04 Q 5678 तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक आती दिखाई दी। आरक्षक ने वाहन को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए आरक्षक को कार से जान से मारने की नियत से टक्कर मारने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने जिले में तुरंत घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। वाहन को रोकने पर चालक ने अपना नाम नीरज वर्मा (उम्र 27 वर्ष), निवासी रायपुरा जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) बताया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने चचेरे भाई ऋषभ वर्मा के साथ अवैध नशीली दवाइयों का परिवहन कर रहा था, इसी डर से उसने वाहन नहीं रोका।
पुलिस द्वारा कार की विधिवत तलाशी लेने पर 25 नग ग्लेनकफ सीरप (Glenkof-T Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup) बरामद किए गए। आगे की जांच में यह भी पता चला कि चरोदा रेल विहार निवासी ‘बाबा’ नामक व्यक्ति से भी 25 नग समान नशीला कफ सिरप लिया गया था, जिसे बिक्री के लिए लाया जा रहा था।
इस पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 392/25 दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1), 132, 221 बीएनएस एवं धारा 67 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। बरामद सिरप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
दोनों आरोपियों, नीरज वर्मा (27 वर्ष), निवासी रायपुरा, जिला रायपुर, ऋषभ वर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि त्यौहारों के दौरान जिले में नशे के अवैध कारोबार और यातायात नियम उल्लंघन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और नशीली दवाइयों की तस्करी का भी खुलासा हुआ।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के अवैध कारोबार की किसी भी सूचना को तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे की बुराई से मुक्त किया जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.