होम / दुर्ग-भिलाई / पाटन क्षेत्र में चल रहा था ढाबा-होटलों में अवैध शराब सेवन का खेल, 7 संचालकों पर कार्यवाही
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में पाटन थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे कुछ होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
14 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने अभियान चलाकर पाटन क्षेत्र के विभिन्न ढाबों और होटलों में दबिश दी। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई होटल संचालक अपने प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाते थे। इस पर तत्काल 07 होटल/ढाबा संचालकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
पाटन पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के सेवन और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से की गई है। जिले में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
आरोपियों में दिनेश मण्डेश (34 वर्ष), वार्ड-09, पाटन। रोहित कुमार पेण्डरिया, महामाया पारा, पाटन। देवेन्द्र यादव (21 वर्ष), इंदिरा नगर, पाटन। ईश्वरी पटेल (42 वर्ष), महावीर चौक, पाटन।
करन पटेल (26 वर्ष), महावीर चौक, पाटन। मोहन साहू (36 वर्ष), महादेव घाट, अमलेश्वर। शेख जाहिद (42 वर्ष), इंदिरा नगर, पाटन।
पुलिस ने बताया कि ये सभी संचालक अपने होटल एवं ढाबों में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाते पाए गए। कार्रवाई के दौरान मौके से शराब की बोतलें और सेवन की सामग्री भी जब्त की गई है।
थाना पाटन पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की सराहना वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.