-आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म
खैरागढ़ । जिले के अतरिया गांव में शिक्षक दंपति की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी भगवती मरकाम को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या केवल दस हजार रुपये के विवाद के चलते की गई थी। एडिशनल एसपी नितेश गौतम ने बताया कि भगवती मरकाम ने मृतक शिक्षक बाबूलाल सोरी से दस हजार रुपये उधार लिए थे। लगातार पैसे लौटाने का दबाव बनाने पर नाराज होकर आरोपी ने शुक्रवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच इस भयानक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने मृतक बाबूलाल सोरी (55) और उनकी पत्नी सुनीता सोरी (50) की उनके ही घर में लोहे के भारी हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इस दौरान दोनों की आंखों पर भी चोट की गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे। घटना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जागे। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर भगवती मरकाम को शिक्षक के घर से भागते हुए देखा और उसे पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मृतक बाबूलाल सोरी भदेरा स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और क्षेत्र में लोकप्रियता के कारण उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की खबर से पूरे अतरिया क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है। इस जघन्य वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि इतने मामूली विवाद के लिए कोई इंसान कितनी भयावह हद तक गिर सकता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.