-श्री दावड़ा विश्वविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
रायपुर। योग विज्ञान विभाग, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय, नया रायपुर एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है। यह भव्य कार्यशाला कन्वेंशन हॉल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में संपन्न होगी।
इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञ शामिल होंगे जो अपने अनुभव और ज्ञान से विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों को लाभान्वित करेंगे। कार्यशाला में विद्यार्थी, शोधार्थी, फैकल्टी सदस्य एवं योग प्रेमी भाग ले सकते हैं। पंजीयन शुल्क सभी के लिए मात्र 500/- निर्धारित किया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि — शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 रखी गई है।
प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप आकर्षक योगा किट प्रदान की जाएगी जिसमें योगा मैट, टी-शर्ट, योगा बैग, कॉपी, पेन एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला प्रमाणपत्र शामिल रहेगा। साथ ही प्रतिभागियों के लिए ब्रेकफास्ट, चाय, लंच एवं हाई टी की विशेष व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई है। कार्यशाला के दौरान उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 21 व्यक्तियों को विशेष सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं योग प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाएं और योग के वैश्विक संदेश को आगे बढ़ाएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.