-जिला पंचायत दुर्ग में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के संचालन हेतु अनुबंध निष्पादन कार्यक्रम सम्पन्न
दुर्ग। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ग्रामीण नागरिकों को उनके अपने पंचायत स्तर पर ही बैंकिंग व शासकीय सेवाएँ सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के संचालन हेतु जिला स्तरीय त्रिस्तरीय अनुबंध निष्पादन कार्यक्रम आज 09 अक्टूबर 2025 को जिला पंचायत सभा कक्ष, दुर्ग में आयोजित किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सभापति जितेन्द्र यादव, सदस्य श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर, सुश्री प्रिया साहू, श्रीमती श्रद्धा साहू एवं श्रीमती कल्पना नारद साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में निवासरत नागरिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही डिजिटल, बैंकिंग एवं शासकीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित कराना है, जिससे उन्हें शहरी क्षेत्रों तक जाने की आवश्यकता न पड़े और समय व संसाधनों की बचत हो सके।
-कार्यक्रम की प्रमुख बातें..
कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमधा, अछोटी, बिरेभाट, बोरसी, दुर्ग, अंडा, बासीन, चिखली, डुमरडीह, हनोदा, पउवारा, रवेलीडीह और सिरसाखुर्द में त्रिस्तरीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह अनुबंध जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा अधिकृत वीएलई (Village Level Entrepreneur) के मध्य संपन्न हुआ।
अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों में उपलब्ध सेवाएँ ..
1. बैंकिंग सेवाएँ: खाता खोलना, नकद जमा, निकासी, बैलेंस जांच आदि
2. प्रमाण पत्र सेवाएँ: आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का निर्गमन
3. शासकीय योजनाओं में आवेदन: मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि में ऑनलाइन आवेदन सुविधा
4. अन्य डिजिटल सेवाएँ: आधार लिंकिंग, पैन कार्ड, बीमा, बिजली बिल भुगतान सहित CSC द्वारा प्रदत्त अन्य नागरिक सेवाएँ
-ग्राम पंचायत की भूमिका ..
सीएससी वीएलई हेतु पंचायत कार्यालय में बैठक व्यवस्था उपलब्ध कराना।
सेवाओं के संचालन हेतु विद्युत कनेक्शन और बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करना।
सेवा शुल्क से अधिक वसूली या शिकायत की स्थिति में तत्काल जांच और कार्रवाई करना।
-गांवों में डिजिटल भारत की दिशा में बड़ा कदम ..
इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय को “डिजिटल सेवा केंद्र” के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण नागरिकों को उनके निकटतम स्तर पर ही सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएँ उपलब्ध होंगी। यह न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाएगा, बल्कि ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया मिशन से सीधे जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, सीएससी प्रतिनिधि, सरपंचगण, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे ने इस अवसर पर कहा कि “अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के माध्यम से अब ग्रामीणों को बैंक, कार्यालय या शहरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। ग्राम पंचायत ही अब उनकी डिजिटल सशक्तिकरण का केंद्र बनेगी।” यह पहल दुर्ग जिले को पूर्णतः डिजिटल सशक्त जिला बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.