-भिलाई भट्ठी पुलिस की तत्परता से चोरी हुआ लैपटॉप और मोबाइल बरामद
दुर्ग। थाना भिलाई भट्ठी पुलिस ने भीख मांगने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया लैपटॉप और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
घटना 6 अक्टूबर की है। थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र के एक निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि में लैपटॉप पर काम करने के बाद वह सो गया था। सुबह नहाने गया तो कमरे का दरवाजा खुला रहने पर किसी अज्ञात चोर ने अंदर प्रवेश कर एचपी कंपनी का लैपटॉप चोरी कर लिया।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुरुष और एक महिला, जो भीख मांगने का कार्य करते हैं, दुर्ग रेलवे स्टेशन के आसपास लोगों से लैपटॉप और मोबाइल बेचने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्धों — हेमंत सोबर (30 वर्ष) एवं उसकी पत्नी नागमणि सोबर (25 वर्ष), निवासी गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर — को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के खुले मकानों से लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपियों ने चोरी का माल दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाने की जानकारी दी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने वहां से एचपी कंपनी का लैपटॉप और आठ विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.