होम / दुर्ग / “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता - प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, करीब 10 हजार कैप्सूल जप्त
दुर्ग
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संगठित रूप से नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 10 हजार प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल दुर्ग मर्चुरी के पास कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों — प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप — को मौके पर पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से ट्रामाडोल कैप्सूल के 160 पत्ते (कुल 3840 नग) और दो मोबाइल फोन जप्त किए गए।
इनसे पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों — आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी — को जामुल सब्जी बाजार के पास से पकड़ा। उनकी निशानदेही पर 250 पत्ते (कुल 6000 नग) नशीली कैप्सूल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इस प्रकार पुलिस ने कुल 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 मोबाइल फोन जप्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी और बिक्री करते थे।
आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 27(क) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, उनि उदय शंकर झा, सउनि चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल और खिलेश कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण:
1. आसिफ मोहम्मद (33 वर्ष) निवासी जोन-01, खुर्सीपार
2. प्रेम सिंह (36 वर्ष) निवासी कैम्प-01, थाना छावनी
3. शाहिद कुरैशी (36 वर्ष) निवासी दुर्गापारा, न्यू खुर्सीपार
4. रवि कुमार शर्मा (33 वर्ष) निवासी न्यू खुर्सीपार
5. उमेश कुमार कश्यप (38 वर्ष) निवासी कैम्प-02, भिलाई
दुर्ग पुलिस ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, और नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.