दुर्ग। ज़िले के धमधा क्षेत्र के सैकड़ों किसान आज अपनी समस्याओं को लेकर दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह से मिलने पहुंचे। किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कर्ज़ के बोझ से मुक्ति दिलाने की मांग की।
दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने कर्ज़ माफी की मांग को लेकर कलेक्टर अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। वन टाइम सेटलमेंट के जरिए समाधान निकालने का आश्वासन मिला। वहीं किसानों का कहना है कि वे पिछले एक दशक से बैंक का कर्ज़ चुकाने में असमर्थ हैं। 2012-13 में उन्होंने आईडीबीआई बैंक की नेहरू नगर और भिलाई शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लिया था, लेकिन लगातार हो रहे नुकसान और आर्थिक मंदी के कारण कर्ज़ चुका नहीं सके। अब स्थिति यह है कि ब्याज मूलधन से कई गुना बढ़ गया है और बैंक लगातार नोटिस भेज रहा है। किसानों का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू और थोक फल-सब्जी मंडी कार्यकारी अध्यक्ष नासिर खोखर ने किया। खपरी, परस बोड, कोल्हापुर, बरहमपुर, करेली डंगनिया और बिरजापुर समेत कई गांवों के किसान कलेक्टर से मिले। किसानों ने बताया कि वे पूरी तरह टमाटर की खेती पर निर्भर हैं, लेकिन टमाटर के दाम न मिलने, ओलावृष्टि और बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं से उनकी फसलें बार-बार चौपट हो गईं।
इसके अलावा नोटबंदी और महंगाई के असर से उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई।खपरी गांव के किसान पंचराम साहू ने बताया कि उन्होंने 15 लाख रुपये का कर्ज़ लिया था, जिसमें से 7 लाख रुपये जमा भी कर दिए।
बावजूद इसके, बैंक 30 लाख रुपये का बकाया बता रहा है। उन्होंने कहा कि यदि बैंक उनकी जमीन कुर्क करेगा, तो उनके पास मजदूरी करने या आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। इसी तरह, किसान सुभाष साहू ने बताया कि उन्होंने 8 लाख रुपये का कर्ज़ लिया था, जो अब 14 लाख तक पहुंच चुका है। लगातार हुए घाटे ने उन्हें हताश कर दिया है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता व थोक फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष नासिर खोखर ने कहा कि धमधा क्षेत्र के किसान पूरी तरह टमाटर की खेती पर निर्भर हैं और मौजूदा हालात में उन्हें तत्काल राहत की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस शासनकाल की तरह मौजूदा प्रशासन भी कर्ज़ माफी या वन टाइम सेटलमेंट की पहल करे।
दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या बैंक प्रबंधन से साझा की जाएगी और विशेष प्रयास किए जाएंगे ताकि किसानों की जमीन कुर्क न हो। उन्होंने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से समस्या का समाधान निकालने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.