-रामलीला का मंचन और गगनभेदी आतिशबाजी रहा आकर्षण का केंद्र
-प्रभु श्री रामचंद्र के आदर्शों को जीवन में करें आत्मसात्-दीपक दुबे
दुर्ग। न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में गुरुवार को विजयादशमीं का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर करीब 70 फीट विशालकाय रावण के पुतले के साथ कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला जलाया गया, वहीं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का संगीतमय मंचन और गगनभेदी आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रहे। प्रसिद्ध कलाकार नकुल महलवार के निर्देशन में आयोजित रामलीला के मंचन ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। जिससे पूरा स्टेडियम रामलीला आयोजन के बीच-बीच में जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। घंटो चले गगनभेदी आतिशबाजी के रोशनी से दशहरे में दिवाली पर्व का माहौल बना। दशहरा उत्सव में बारिश बाधक बनी, लेकिन लोगों के उत्साह के सामने बारिश भी फीका पड़ गया।
लोगों ने हल्की बारिश में भीगते हुए दशहरा उत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक दुबे रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें सीख देती है कि कितना भी हमारे सामने कठिनाई क्यों ना आए, लेकिन हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए, यह प्रभु श्री रामचंद्र का आदर्श है। जिसे हमें आत्मसात कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रत्नाकर राव ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम एमआईसी सदस्य लीलाधर पाल, पार्षद संजय अग्रवाल, दीपक साहू, स्पर्श मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा मौजूद रहे।
अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित कर आयोजन की सराहना की और युवा टीम को बधाई दी। संचालन समाजसेवी कुलवंत भाटिया ने किया। इस अवसर पर न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति पदमनाभपुर के अध्यक्ष अनुज दुबे, अनिल वर्मा, अशवस्त सिंह, संजय नामदेव, ऋषि गुरुबक्शानी, सतीश पांडेय, तुषार कुमार, विनोद राणा, आनंद कपूर ताम्रकार, प्रीतम देशमुख के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.