दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने एनजीओ को कंपनी से 5 करोड़ रुपये का डोनेशन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
-ये हैं मामला ..
आवेदक कृष्णकांत शर्मा, पद्मनाभपुर ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी संतोष तिवारी ने एनजीओ सोसायटी, इंदौर को 5 करोड़ का डोनेशन दिलाने का झांसा देकर उनसे 20.50 लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से हड़प लिए। आरोपी ने रकम लेने के बाद डोनेशन नहीं दिलाया और फरार हो गया। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मामला कायम किया।
-बिहार से दबोचा गया आरोपी ..
जांच के दौरान पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दिल्ली और बिहार रवाना हुई। दिल्ली पते पर आरोपी नहीं मिला। बाद में टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी का लोकेशन बिहार के बक्सर जिले में मिला। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष तिवारी (37 वर्ष), पिता स्व. तारकेश्वर तिवारी, निवासी ग्राम आशा पड़री, थाना सिमरी, जिला बक्सर (बिहार) को पकड़ा और भिलाई लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
-पुलिस टीम की भूमिका ..
आरोपी को 30 सितम्बर 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना पुरानी भिलाई के निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक बी.एल. साहू और आरक्षक लोकेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.