भिलाई। वार्ड क्रमांक 51 शिवाजी नगर, खुर्सीपार स्थित शराब दुकान को लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराजगी है। घनी आबादी वाले इलाके में जी.ई. रोड किनारे शुरू की जा रही शराब दुकान शुरू करने का प्रशासन का फैसला गलत है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ेगी, यहां से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं व महिलाओं को परेशानी होगी और शराब पीने वालों की वजह से लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहेगी है।
इस कारण क्षेत्र की जनता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। धरना में बैठी है।
लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति रोष बढ़ गया है और वे लगातार विरोध जता रहे हैं।
इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए भिलाई नगर विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव ने जिला कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखकर मांग की है कि शराब दुकान को तत्काल आवासीय क्षेत्र से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि “वार्डवासियों की शांति और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर शराब दुकान को किसी गैर-आवासीय क्षेत्र में स्थानांतरित करना चाहिए।”
विधायक का कहना है कि यह सिर्फ कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा प्रश्न है। यदि शराब दुकान को नहीं हटाया गया तो विरोध और बढ़ सकता है।
वार्डवासियों का स्पष्ट कहना है कि वे अब और परेशानियां नहीं झेल सकते और शराब दुकान के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस लिए कलेक्टर से विधायक ने पत्र में कहाँ है की इस शराब दुकान को बंद किया जाए और खुर्सीपार के जनता की मांग तत्काल पूरी की जाए। यही प्रशासन जल्द जनता के पक्ष में पहले नहीं की तो वे खुद धरने में बैठना पड़ेगा.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.