होम / दुर्ग-भिलाई / बोरई में छग स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बम्हनी बालोद रहे..
दुर्ग-भिलाई
-शुभारंभ पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और ईनाम वितरण कंपनी प्रबंधन द्वारा किया गया
दुर्ग। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बोरई में छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भगतसिंह एकेडमी बोरई तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शनिचरी बाजार चौक में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ छत्तीसगढ शासन के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ दुर्ग रिवेंद्र यादव की उपस्थिति में हुआ।
मुख्यातिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजन में अलग अलग जिला और प्रांत से आए लगभग 100 टीम का शामिल होना आपने आप में सफलता बयां करता है कि आयोजकों द्वारा कितना मेहनत इस प्रतियोगिता के लिए करना पड़ा है। एकेडमी के युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होने के साथ ही युवाओं में संगठन क्षमता के विकास और ग्रामीण समरसता, भाईचारा के लिए जरूरी है।
सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव ने कहा कि गांव गांव में जैसे भोलेनाथ व बजरंगबली की मंदिर बना है और पूजा जाता है वैसे ही ग्रामों में कब्बड्डी का खेला जाता हैं।
बहुत ही कम संसाधन में खुडवा के रूप में शुरू हुआ खेल अब कब्बड्डी और प्रो कब्बड्डी के रूप ख्यात हो गया है। गांवों के खिलाड़ियों को भी प्रो-कब्बड्डी के स्तर तक पहुंचने अनेक ग्राम पंचायतों में मेट उपलब्ध करवाया गया है। हम सब की मंशा रही है कि बच्चों को अच्छा संसाधन मिले जिससे अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन जिला व राज्य स्तर पर कर पाये और अपना नाम रौशन कर सकें।
इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश , दिल्ली सहित बालोद, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, नांदगांव, बेमेतरा, खैरागढ़ एवं स्थानीय दुर्ग जिला के विभिन्न टीम भाग लिये। जिसमे प्रथम स्थान बम्हनी बालोद को15 हजार नगद व विनरशिल्ड, द्वितीय स्थान दारगांव धमधा को 10 हजार नगद व रानरशील्ड, तृतीय जांजगीर चांपा को 7 हजार नगद व शील्ड तथा चतुर्थ स्थान भेड़सर दुर्ग को 5 हजार नगद व शील्ड का ईनाम सफलता हासिल करने वाले टीम को दिया गया।
पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में अतिथि स्ट्रक राइट कंपनी बोरई के मैनेजर राजेश पंत ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा ग्राम में खेलकूद गतिविधि के अलावा स्वास्थ्य ,शिक्षा के क्षेत्र में भी सतत् विकास के लिए हमेशा सहयोग की बात कही।
इस कार्यक्रम में अतिथि प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन ,स्थानीय जनपद सदस्य भानाबाई ठाकुर, सरपंच पद्मा टीकम साहू, नरेंद्र देशमुख, कैलाश सिन्हा, समाजसेवी महेंद्र सिन्हा, पंच किशोर यादव, ओमेश्वर यादव, डॉ जितेंद्र साहू सहित आयोजक भगतसिंह एकेडमी के अध्यक्ष नीरज ठाकुर,अरविंद घनघोरी, राधेकृष्ण ठाकुर,गिनेश्वर साहू,मिथलेश ठाकुर, ओतशू यादव,शेखर,विजय, युवराज एवं खिलाड़ीगण ,वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.