दुर्ग। ग्राम पंचायत भटगांव में 27 सितम्बर 2025 को जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अटल डिजिटल सुविधा केंद्र अंतर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूर्ण करने तथा अप्रारंभ आवासों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभान्वित महिलाओं के ट्रांजैक्शन सहित अन्य डिजिटल सेवाओं के नियमित संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
सीईओ श्री दुबे ने एनपीसीआई मैपिंग एवं अन्य बैंकिंग कार्यों को भी समय पर पूर्ण कराने पर जोर देते हुए बैंक सखी को विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती आशा, श्रीमती सावरी, श्रीमती इंदिरा बाई एवं जोहल से व्यक्तिगत चर्चा की। इस दौरान उन्हें अपने आवास का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा आगामी किस्त हेतु जिओ-टैगिंग कराने के निर्देश दिए गए, जिससे योजना के तहत अगली किश्त जारी की जा सके। जिला पंचायत सीईओ ने स्पष्ट किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर हितग्राहियों तक पहुँचे, इसके लिए नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.