छत्तीसगढ़

भारत माता तिरंगा यात्रा में छाया देशभक्ति का उल्लास

997250920251407181000128557.jpg

-स्वच्छता एवं स्वदेशी सामान, खरीदने की दिलाई शपथ, यात्रा का हुआ नगर भ्रमण
बालाघाट
। भारत माता की प्रतिमा के साथ निकली तिरंगा यात्रा में राष्ट्रभक्ति का उल्लास छाया रहा। नगर पालिका परिषद बालाघाट के तत्वावधान में 25 सितंबर को उत्कृष्ट विद्यालय सभागार से निकली इस यात्रा में गणमान्य नागरिकों के साथ ही भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं शालेय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। भारत माता के जयकारों और देशभक्ति गीतों से शहर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। विशाल तिरंगा यात्रा में हाथों में तिरंगा थामे एवं स्वच्छता के साथ ही स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी के लिये भी आमजनों को प्रेरित किया गया। नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे सेवा पर्व तथा स्वच्छोत्सव को लेकर भी आयोजन हुआ। 
स्वच्छता एवं स्वदेशी सामान खरीदने दिलाई शपथ..
25 सितंबर को 3.30 बजे के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय से निकली भारत माता तिरंगा यात्रा में सर्वप्रथम जबलपुर विधायक अभिलाष पाण्डेय के द्वारा स्वच्छता प्रेरक शपथ दिलाई गई एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अभियान के तहत स्वदेशी सामान की खरीदी के लिये भी शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत नगर भ्रमण के लिये यात्रा रवाना हुई। जहां उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर विद्यालय, सांदिपनी सीएम राईज स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने भारत माता के जयकारों के साथ ही देशभक्ति नारों के साथ नगर भ्रमण किया। 
तिरंगा यात्रा में रहा जीवंत झांकियों का समावेश ..
शहर के काली पुतली चौक के समीप सुभाष उद्यान में 6 अक्टूबर को समारोहपूर्वक आयोजन में स्थापित की जाने  वाली भारत माता की प्रतिमा का नगर दर्शन कराया गया। यात्रा में जीवंत झांकियों का समावेश रहा घोड़े पर महारानी लक्ष्मीबाई तो रथ वाहन पर भारता माता, भगवान श्रीराम, सुदर्शनधारी श्रीकृष्ण एवं स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में जीवंत झांकियों ने मंत्रमुग्ध किया। उत्कृष्ट विद्यालय से निकलकर शोभात्रा हनुमान चौक, नया सराफा बाजार, सुभाष चौक, महावीर चौक होते हुए राजघाट चौक पहुंची और फिर यहां से काली पुतली पहुंची जहां पर समापन से पहले नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने भारत माता की आरती का पाठ किया सभी उपस्थितों ने आरती में हिस्सा लिया इसके साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर शोभायात्रा का समापन किया गया। यात्रा में उपस्थितों के लिये नगरपालिका द्वारा शीतपेय एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी। भारत माता प्रतिमा दर्शन एवं तिरंगा यात्रा को लेकर देशभक्ति का उल्लास छाया रहा और देशभक्ति गीतों की धुनों पर जमकर थिरकरकर राष्ट्रप्रेम के भाव को जागृत किया गया। 

Image after paragraph


इनकी रही उपस्थिति
आयोजित यात्रा में विहिप जिला संघचालक वैभव कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष तथा जबलपुर विधायक अभिलाष पाण्डेय, कटंगी विधायक गौरवसिंह पारधी, रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, महेन्द्र सुराना, संजय अग्निहोत्री, सत्यनारायण अग्रवाल, ऋषभदास वैद्य, राजकुमार रायजादा, सुनील खोटोले, अमरसिंह ठाकुर, मोहन अचार्य, सुरजीतसिंह ठाकुर, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति समीर जायसवाल, वकील वाधवा, कमलेश पांचे, उज्जवल आमाडारे, संगीता खगेश कावरे, योगिता विनय बोपचे, संगीता थापा, सरिता सोनेकर,  मनीष नेमा, रैना सुराना, दीनू बसेने, मानक बर्वे, नरेन्द्र भैरम, अभय कोचर, राजेश गोमासे, गजेन्द्र भारद्वाज, जैनेन्द्र कटरे, डॉ. अक्षय कटरे, राजेश लिल्हारे, गणेश अग्रवाल, विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा, कल्पना मर्सकोले, अलका चौधरी,  रितु मोहारे, जितेन्द्र मोहारे, अरिवंद अग्निहोत्री, निशांत बिसेन, रूपेश वैद्य, सौरभ जैन, मीना चावड़ा, संध्या दीक्षित, सरस्वती शिशु मंदिर अचार्य, बहनजी के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। 
नपाध्यक्ष ने जताया आभार, 6 अक्टूबर को होगा प्रतिमा अनावरण ..
नगर में 25 सितंबर को निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुये विहिप, बजरंगदल, नगर की धार्मिक संस्थाएं, स्वयंसेवी संगठन, सहमत संस्था, जनअभियान परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सहमत संस्था, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, पंख संस्था,  रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स बालाघाट, रोटरी क्लब ऑफ वैनंगगा बालाघाट, सरस्वती शिशु मंदिर, एनएसएस, एनसीसीसी, पूर्व सैनिक संगठन, महात्मा गांधी, म्युनिसिपल स्कूल, एमएलबी विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, सांदिपनी सीएम राईज विद्यालय के साथ ही भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला प्रशासन का विशेष सहयोग मिलने पर नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने आभार जताया एवं 6 अक्टूबर को होने जा रही भारत माता की प्रतिमा के भव्य अनावरण कार्यक्रम में शाम 5 बजे काली पुतली चौक सुभाष उद्यान में उपस्थिति की अपील की है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.