दक्षिणापथ ( दुर्ग)। दुर्ग जिले के अंडा थाना अंतर्गत बीती रात युवक ओंकारेश्वर सिंह (25) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दो हजार रुपए को लेकर विवाद हुआ था। मामले में मर्ग कायम का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं 3 आरोपियों को हिरासत लिया गया है।
अंडा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है। अंडा निवासी ओंकारेश्वर सिंह ने आरोपी अजीत ढीमर से 2000 लिया था। आरोपी अजीत ढीमर, चेतन ढीमर और उसका भांजा नरेश तीनों ने मृतक से पैसा वापिस मांगा। आरोपियों ने मृतक के मोबाइल पर भड़काने वाला मैसेज भेजा।
जिससे आक्रोशित मृतक आरोपियों के पास पहुंच गया। वहां देर रात फिर से इनका विवाद हुआ। इसी बीच तीनों आरोपियों ने ओंकारेश्वर की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान मृतक को अंदरूनी चोट लग गई। ओंकारेश्वर की हालत खराब होता देख उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के तीनों आरोपियों को हिरासत में मामले की शुरू कर दी गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.