रायपुर । राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। इस बार भाजपा ने एक कार्टून जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल को आड़े हाथों लिया है। कार्टून में दोनों को लेकर "वोट चोर और नोट चोर जैसा कटाक्ष करते हुए निशाना साधा गया है।भाजपा नेता केदार गुप्ता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा, "इन लोगों ने केवल चोरी नहीं की, बल्कि लोकतंत्र की डकैती की है। पहले पेटियों में वोट लेकर भाग जाते थे, लेकिन अब भाजपा की सरकार है, ऐसे लोग कानून से बच नहीं सकतेएनजीओ घोटाले पर भी साधा निशानाएनजीओ घोटाले को लेकर भी केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि निशक्तजनों के हक की राशि में गड़बड़ी की गई। आईएएस अधिकारी पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। यदि हाईकोर्ट को टिप्पणी करनी पड़ी तो यह बेहद शर्मनाक है। ऐसे अधिकारियों को जांच में सहयोग करना चाहिए, उन्होंने कहा।नक्सलियों के आत्मसमर्पण को बताया सरकार की सफलता71 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि यह कांग्रेस की दोहरी राजनीति का पर्दाफाश है। "कांग्रेस ने हमेशा नक्सलवाद का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया, लेकिन अब भाजपा सरकार की योजनाओं से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास बढ़ा है। हम नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने कहा।गुटखा फैक्ट्री पर छापे को बताया सख्त कार्रवाईजीएसटी विभाग द्वारा गुटखा फैक्ट्री पर की गई छापेमारी पर गुप्ता ने कहा कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, और यह कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी में पारदर्शिता लाई है, लेकिन जो चोरी करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।कांग्रेस में अंदरूनी कलह पर टिप्पणीवहीं रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान पर भी भाजपा ने निशाना साधा। संदीप साहू को नोटिस दिए जाने पर गुप्ता ने कहा, सभी पार्षद संदीप साहू के साथ हैं, फिर भी कांग्रेस नया नेता प्रतिपक्ष घोषित करती है। यही कारण है कि कांग्रेस आज हाशिए पर पहुंच चुकी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.