दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन तथा बजरंग कुमार दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग के सहयोग से बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी (RSETI), दुर्ग द्वारा पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत ढौर में 30 दिवसीय राजमिस्त्री (मेसन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़कर उन्हें तकनीकी दक्षता प्रदान करना, आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करना रहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर 32 महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को आगे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों से जोड़े जाने की योजना है। इससे न केवल आवास निर्माण की गति बढ़ेगी, बल्कि महिलाओं को स्थायी आजीविका एवं व्यावसायिक अनुभव भी प्राप्त होगा। यह पहल ग्राम स्तर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जागेंद्र साहू ने उपस्थित महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त सीईओ श्रीमती श्रेता यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से समूह बनाकर नियमित रूप से निर्माण कार्यों में सक्रिय बने रहने का आग्रह किया। आरसेटी निदेशक गुलशन सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को महिलाएं व्यावहारिक जीवन में उपयोग कर, अपने लिए आजीविका के मजबूत साधन बनाएं।
ग्राम पंचायत ढौर की सरपंच श्रीमती मेघा ठाकुर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आरसेटी प्रशिक्षक अमित कुमार, जिला आवास योजना प्रभारी वेदप्रकाश, भीमसेन गुप्ता, बीपीएम सागर पंसाठी, अमित द्विवेदी, पंचायत सचिव प्रदीप चंद्राकर, राहुल साहू, सुशील ठाकुर, निशांत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.