दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा। इस दरबार में कुंवार एवं चैत्र दोनों नवरात्रि में ज्योति प्रज्वलित किया जाता है। दोपहर 12 बजे दरबार के लक्ष्मण बाबा जी एवं पंडित विनय शर्मा द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ कर के घटस्थापना वेदी पुजा करके फिर अखंड ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा। आज से हर रोज रात्रि में गुलाब साहू एवं हेमंत साहू जी के सेवा भजन मंडली द्वारा माता सेवा किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं रात्रि 7 बजे से माता रानी की आरती किया जाएगा। पंचमी के रोज माता जी का विषेश सिंगार कलश चढहावा के पश्चात् आरती किया जाएगा जिन भी भक्तों को इस आरती मे सम्मिलित होना है वे अपने अपने घरो से आरती की थाल सजाकर समम्लित हो सकते हैं। दरबार श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि ज्योति प्रज्वलित के समय बड़ी संख्या में दरबार के भकतगण एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगे। विनोद साहू जी राजू यादव मनसुखा साहू मनोज पटेल नंद पंडा भोलू खिलेशवर साहू गुलाब साहू योगेश साहू मुनना गंधर्व वासुदेव स्प्रे जीवराखन ठेकेदार बाबू लाल साहू बबलू गज्जू रायपुरीहा दिनेश साहू मारियल साहू कुंभकरण पटेल रोमनाथ साहू सुंदर स्प्रे उमेश साहू रुपलाल साहू टीकम गुमान साहू कल्याण देवांगन एम लाल देवांगन चन्द्र कांत देवांगन हेमंत साहू तोमन गजपाल डॉ धनेशवर साहू आदि भक्त गण बड़ी संख्या में मौजुद रहेगे । यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंन्द्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.