रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में रविवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेशभर में एक साथ 10 ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों में शराब कारोबारियों के घर दबिश दी गई। राजधानी रायपुर के शिव विहार कॉलोनी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर भी ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई को शराब घोटाले से जुड़ी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें राज्य के राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने अपनी जांच में खुलासा किया था कि वर्ष 2019 से 2022 के बीच कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाइसेंसी शराब दुकानों पर नकली होलोग्राम लगाकर अवैध शराब बेची गई। इस पूरे फर्जीवाड़े के चलते राज्य को भारी आर्थिक क्षति हुई।ईडी की जांच में सामने आया कि अवैध होलोग्राम बनाने का ठेका नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी क्क॥स्श्व (प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) को दिया गया, जबकि यह कंपनी तकनीकी रूप से इस कार्य के लिए अयोग्य थी। फिर भी नियमों में बदलाव कर उसे टेंडर प्रदान किया गया। इसके बदले में कंपनी के मालिक विधु गुप्ता से कथित तौर पर भारी कमीशन लिया गया। बाद में विधु गुप्ता को ईडी ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा किया।गुप्ता के बयान के आधार पर ष्टस्रूष्टरु के तत्कालीन एमडी अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को भी गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तारियों के बाद जांच और भी गहराई में गई, जिससे नए तथ्य सामने आए।ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया कि इस घोटाले से प्राप्त काले धन से कुछ राजनेताओं को भी नियमित कमीशन मिलता था। वर्ष 2024 के अंत में जांच में कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम भी सामने आया। सूत्रों का दावा है कि लखमा को इस घोटाले से जुड़ी अवैध आमदनी से हर माह कमीशन दिया जाता था।ईओडब्ल्यू की ताजा छापेमारी को इस घोटाले से जुड़े दस्तावेज और सबूत इक_ा करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जांच एजेंसियों की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और बड़े राजनीतिक खुलासों की ओर इशारा कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.