बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगामी 24 सितंबर को कटंगी में आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में वे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को 4 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से बोनस राशि का किसानों के खाते में हस्तांतरण करेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।
कलेक्टर मृणाल मीना ने विधायक गौरव सिंह पारधी एवं अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए। किसानों को बोनस राशि वितरण का कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण कटंगी में आयोजित किया जा रहा है। मंडी प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान मंच व्यवस्था, किसानों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक, कटंगी एसडीएम के सी ठाकुर, उप संचालक कृषि फूलसिंह मालवीय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बी एस अड़मे, एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री अमित कुमार, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल, जिला आपूर्ति अधिकारी आरएस ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.