दुर्ग। दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़े मामले में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, दो गाड़ियों में सवार होकर ईडी के छह अधिकारी भिलाई के हुडको क्षेत्र पहुंचे और एक स्थानीय निवासी सुधाकर रावटे के घर पर दबिश दी।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई लगभग 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच से जुड़ी है। इस मामले में पूर्व में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब जांच एजेंसी ने मामले की परतें और गहराई से खोलनी शुरू कर दी है।
ईडी अधिकारी सुधाकर रावटे के घर पर दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। साथ ही, परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई और देर तक चलने की संभावना है।
गौरतलब है कि कस्टम मिलिंग घोटाला राज्य का एक बड़ा वित्तीय घोटाला माना जा रहा है, जिसमें सरकारी अनाज की प्रोसेसिंग और वितरण में भारी अनियमितताओं का आरोप है। ईडी इस मामले में धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की कड़ी जोड़ने में जुटी है।
अधिकारियों द्वारा जब्त दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.