दुर्ग। इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवती से दोस्ती कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला शातिर युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने अपने आप को बड़ा कपड़ा व्यवसायी बताकर पीड़िता और उसके परिजनों को झांसे में लिया और करोड़ों की संपत्ति हड़प ली।
आरोपी गिरफ्तार ..
छावनी पुलिस ने इस मामले में तुषार गोयल पिता गौरव गोयल, उम्र 21 वर्ष, निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 496/25 धारा 420 भादवि एवं 318(4) बीएनएस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
ठगी का पूरा खेल ..
प्रार्थी राजकुमार गुप्ता, निवासी नंदिनी रोड, भिलाई ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री से तुषार गोयल ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर आरोपी ने युवती और उसके परिवार को अपने झूठे कारोबार की कहानियां सुनाईं और लाखों की ठगी कर डाली।
आरोपी ने युवती और उसके परिजनों के सोने-चांदी के गहने लेकर उन्हें गिरवी रख दिया। इन गहनों में 2 नेकलेस, 2 चैन, 3 जेंट्स अंगूठी, 4 चूड़ी, 3 लेडीज अंगूठी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमका, 5 जोड़ी कान के टॉप्स, डायमंड पेंडल वाला चैन, 1 नाक की नथनी आदि शामिल थे। इनका कुल वजन लगभग 165 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है।
यही नहीं, आरोपी ने धोखे से प्रार्थी राजकुमार गुप्ता और उसकी पत्नी मंजू गुप्ता के नाम पर विभिन्न बैंकों में जमा करीब 26 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट राशि भी निकाल ली।
वाहन और नकदी पर भी हाथ साफ ..
इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती और उसके परिजनों के नाम पर चार दोपहिया वाहन फायनेंस कराए, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा अन्य लोगों को भी कार दिलाने का झांसा देकर करीब 6.60 लाख रुपये की ठगी की गई।
पुलिस कार्रवाई ..
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी लगातार मकान बदलकर किराये में रह रहा था, ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सके। लेकिन छावनी पुलिस ने सटीक जानकारी जुटाकर उसे दबोच लिया।
आरोपी की निशानदेही पर सोने-चांदी के गहने, चार दोपहिया वाहन और ठगी की रकम का बड़ा हिस्सा जब्त कर लिया गया है। कुल मिलाकर अब तक करीब 23 लाख रुपये का सामान और रकम बरामद की गई है।
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ..
आरोपी तुषार गोयल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने और कितने लोगों को इसी तरह से अपना शिकार बनाया है।
पुलिस ने आम नागरिकों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली मित्रता और निवेश संबंधी लालच से बचने की सलाह दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.